Logo
Jaipur New DLC Rates : राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रॉपर्टी 50 फीसदी तक महंगी हो गई है। मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग ने जमीन की डिमांड के अनुसार प्रदेशभर में डीएलसी (बाजार कीमत) की नई दरें लागू की है।

Rajasthan New DLC Rates : राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में प्रॉपर्टी महंगा हो गई। सरकार ने जमीन की डीएलसी (बाजार कीमत) की नई दरें लागू की है। कुछ जगह यह दरें 50 फीसदी तक बढ़ा दी गई हैं। प्रॉपर्टी में सर्वाधिक उछाल जयपुर में दिल्ली बायपास से लगे इलाकों में देखने को मिल रहा है। कूकस से चंदवाजी तक 25 से 48 फीसदी कीमतें बढ़ाई गई हैं। 

दरअसल, जयपुर में दिल्ली बायपास पर पुलिया नंबर-14 से दौलतपुरा, चंदवाजी का एरिया और आमेर से कूकस, अचरोल, चंदवाजी तक तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है। होटल, रिसोर्ट और कॉलेज, यूनिवर्सिटी के अलावा कई अस्पताल भी इस इलाके में बन रहे हैं। यही कारण है कि आबादी भी यहां तेजी से बढ़ रही है। 

कूकस से चंदवाजी के बीच दरें 
प्रशासन ने प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग के अनुसार, डीएलसी यानी उसकी बाजार दरों में बढ़ोत्तरी की है। मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग के मुताबिक, कूकस से चंदवाजी के बीच 25 से 48 फीसदी तक कीमतें बढ़ाई गई हैं। जैतपुरा खिंची, जुगलपुरा, चंदवाजी, दौलतपुरा, गुणवत्ता, चितानु के आसपास जमीनें काफी महंगी है। 

जयपुर में कहां कितनी बढ़ी जमीन की बाजार दरें 

  • हसनपुरा, राकड़ी, रावजी का बंधा में डीएलसी दरें 30% तक बढ़ाई गई हैं।
  • मुरलीपुरा, वीकेआई, विद्याधर नगर में 20% तक डीएलसी दरें बढ़ी हैं।
  • मुरलीपुरा के ए, बी, सी, डी ब्लॉक्स में 15% की वृद्धि की गई है।
  • अम्बाबाड़ी के मेटल कॉलोनी में 20%, जेपी कॉलोनी नया खेड़ा में 17%, नाहरी का नाका के पास शिवशक्ति कॉलोनी में 19%, और न्यू सुभाष कॉलोनी में 22% की डीएलसी दरें बढ़ाई गई हैं।
  • सिरसी रोड पर पांच्यावाला, मीनावाला, कनकपुरा, जयपुरियों का बास, गोकुलपुरा, धावास, बदरवास में डीएलसी दरें 26% तक बढ़ाई गई हैं।

मानसरोवर शिप्रापथ क्षेत्र में  कीमतें 
मानसरोवर शिप्रापथ क्षेत्र में 60 फीट चौड़ी सड़क पर डीएलसी दर 34 फीसदी तक बढ़ई गई हैं। यहां जमीन की कीमतें 11,225 रुपए से 15,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर हो गई है। जबकि, 80 फीट चौड़ी सड़क पर आवासीय डीएलसी दर 32 फीसदी बढ़ाकर 13,646 रुपए से 18,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर की गई है। 

jindal steel jindal logo
5379487