Logo
Alwar Water Burst: जैसलमेर के बाद अलवर में एक बोरवेल से अचानकर फव्वार फूट निकला, जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Alwar Water Burst: जैसलमेर के बाद अलवर में एक बोरवेल से अचानकर फव्वार फूट निकला, जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना बहरोड़ के बीघाना गांव में हुई। जो चर्चा का विषय बन गई।

बोरवेल से अचानक फव्वारा निकलते देख लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसका वीडिया भी बनाया गया, जो अब काफी वायरल हो रहा है। हालांकि मशीन को बंद करने के बाद फव्वार भी कुछ देर में बंद हो गया। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।

ये भी पढ़ें: जेडीए की कौन सी स्कीम बनी लोगों की पसंद ?, अब तक 80 गुना से ज्यादा पहुंचे आवेदन; जानें नया अपडेट

कैसे हुई घटना
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि खेत के बगल में ही एक और बोरवेल की खुदाई भीलवाड़ा मशीन से की जा रही थी। इसी दौरान दोनों बोरवेल का जल स्रोत आपस में जुड़ गया। जिसकी वजह से पानी का दबाव बढ़ने लगा और तेज फव्वारे के रूप में पानी निकलने लगा। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान में खाद्य सुरक्षा स्कीम से 7 लाख लोगों का कटेगा नाम, नहीं मिलेगा फ्री गेहूं; जानें वजह

बोरवेल से मिला जल स्त्रोत
हालांकि मशीन बंद करने के बाद कुछ ही समय में फव्वारा का प्रेशर अपने आप खत्म हो गया। फव्वारे के दौरान ग्रामीण जैसलमेर की घटना से जोड़कर देखने लगे। लेकिन विशेषज्ञों ने इसे बोरवेल से जल स्त्रोत मिलने की वजह बताई। 

5379487