Rajasthan: जोधपुर पोलो के 25वें सीजन की शुरुआत 27 नवंबर से होने वाली है। यह मैच जोधपुर के एयरफोर्स रोड पाबूपुरा स्थित महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान में आयोजित होगा। जिसमें देश-विदेश की कई महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।
जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों की महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। टूर्नामेंट जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में कराया जा रहा है। जो 30 दिसंबर तक चलेगा। इसके मुख्य संरक्षणकर्ता पूर्व नरेश गजसिंह हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में JDA लॉन्च करने जा रहा आवासीय योजना, ऐसे मिलेगा लाभ
पहली बार महिला टीम लेंगी हिस्सा
जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि इस सीजन में पांच टूर्नामेंट और एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब पूरी टीम ही महिला की होगी। हालांकि इससे पहले भी पोलो में महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। मैच इस प्रकार से खेले जाएंगे।
- बुधवार, 27 नवम्बर से दो दिसम्बर तक लो गोल टूर्नामेंट।
- 3 से 7 दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप चार गोल।
- एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप आठ गोल 11 से 16 दिसम्बर।
- राजपूताना व सेन्ट्रल इंडिया कप आठ गोल 17 से 22 दिसम्बर।
- 24 से 30 दिसम्बर के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप आठ गोल।
यह कप होंगे आयोजित
- महाराजा सरदार सिह मेमोरियल कप- 8 दिसम्बर 2024
- मेजर ठाकुर सरदार हजी जसोल मेमोरियल कप- 9 दिसम्बर
- इंडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप- 20 दिसम्बर
- आर्मी कमाण्डर कप- 21 दिसम्बर
- हरमीस कप- 23 दिसम्बर
- भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप- 25 दिसम्बर
- आबूशेर कप 29 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे होंगे।