NEET student suicide in Kota: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में कम नंबर मिले तो रीवा की छात्रा ने 5वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्रा कोटा में रहकर तैयारी कर रही थी, रिजल्ट के बाद उसी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। एक दिन पहले ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट आया है। कम मार्क्स आने से छात्रा डिप्रेशन में थी।
वीडियो देखें...
रीवा (MP) की 18 वर्षीय छात्रा बगिशा तिवारी कोटा से NEET की तैयारी कर रही थी। 4 जून को रिजल्ट आया। 720 में से 320 नंबर आए। कम मार्क्स आने पर छात्रा ने अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
कोटा में इस साल 10 सुसाइड हो चुके हैं। इधर, कोटा की SP अमृता दुहन व्हाट्सएप ग्रुप… pic.twitter.com/805088defg
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 6, 2024
मां और भाई के साथ 1 साल से कोटा में थी
जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने वाली छात्रा बगिशा तिवारी (18) मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली थी, जो कोटा के जवाहर नगर स्थित पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर कमरा नं. 503 में मां और भाई के साथ रहती थी। पिछले एक साल से वह नीट की तैयारी कर रही थी। भाई 11वीं का स्टूडेंट है और जेईई की तैयारी कर रहा है।
डिप्रेशन में थी छात्रा, दोस्तों से पूछताछ
नीट का रिजल्ट एक दिन पहले ही आया है। जिसमे कम नंबर मिलने से छात्रा डिप्रेशन में थी। बुधवार दोपहर मां कमरे में सो रही थी, तभी वह कमरे से बाहर निकली और खिड़की से छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद मां अन्य लोगों के साथ उसे अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पिता के पहुंचने का इंतजार
बगिशा तिवारी की मौत के बााद उसका शव MBS अस्पताल की मचुरी में रखवा दिया गया है। पिता के पहुंचने का इंतजाार है। उनके आने के बाद ही बगिशा का पोस्टमार्टम होगा। जवाहर नगर थाना पुलिस फिलहाल, मामले की जांच कर रही है। उसके दोस्तों से बातचीत कर पिछले कुछ दिन की गतिविधियों व व्यवहार के बारे में पता लगाया जा रहा है। ताकि, मौत की सही वजह तलाशी जा सके।