Rajasthan News: भरतपुर में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा ने कुछ दिन पहले एग्जाम दिया था जिसमें उसके 720 में से 278 नंबर आये थे। शुक्रवार के दिन छात्रा ने अपने आप को घर में अकेला पाकर जहर खा लिया। यह घटना भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके के गौरीशंकर कॉलोनी की है।
छात्रा के परिजनों के मुताबिक बेटी तरु सिंह (19) मेडिकल एग्जाम NEET के कंपटीशन की तैयारी कर रही थी। उसने एग्जाम दिया था, 4 जून का NEET का रिजल्ट आया। उसके 720 में से केवल 278 नंबर आये। इसको लेकर वह काफी परेशान थी। घरवाले हमेशा उसे समझाते रहे कि अगली बार की तैयारी करो। लेकिन उसके मन में कुछ और ही चल रहा था।
घटना के दौरान घर में अकेली थी छात्रा
तरु के पिता राजेंद्र सिंह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। घटना के दौरान वह ड्यूटी पर गए हुए थे। मां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। वह स्कूल गई हुई थी। तरु का एक बड़ा भाई है, जो BSC फर्स्ट ईयर में पढ़ता है वह भी कॉलेज गया हुआ था। इस दौरान तरु घर पर अकेली थी। तरु का भाई जब करीब 3 बजे घर लौटा तो देखा कि तरु अपने कमरे में बेड पर अचेत पड़ी है।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
यह देखकर भाई ने तुरंत ही अपनी बहन को आवाज देकर बुलाया, लेकिन वह नहीं उठी। करीब से देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़ी थी। जिसे लेकर वह आरबीएम अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
राजस्थान में सबसे ज्यादा बढ़े आत्महत्या के मामले
इस घटना की जानकारी भाई चिराग ने अपने माता-पिता को दी। परिजनों ने इस घटना की सूचना मथुरा गेट थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। बता दें, राजस्थान में देश के अंदर सबसे ज्यादा स्टूडेंट सुसाइड के मामले बढ़े हैं।