Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर आज भजनलाल शर्मा ने दोपहर 1 बजे शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में हुए शपथ ग्रहण समारोह में दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली। आइए देखिए आज सुबह से भजनलाल शर्मा की कुछ ऐसी तस्वीरें जो सुर्खियां बनी रही।
जन्मदिन पर ली सीएम की शपथ
आपको बात दें कि आज ही राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी हैं। आज वह 56 साल के हो गए हैं। ऐसे में वह पहले सीएम है, जो अपने जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भजनलाल शर्मा के लिए आज दोहरी खुशी का दिन भी था।
माता पिता के पैर धोकर आशीर्वाद लिया
शपथ ग्रहण से पहले भजनलाल शर्मा ने मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया। भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं. यह भगवान की लीला ही है कि बेटा मेरा मुख्यमंत्री बना.'
मंदिर में की पूजा-अर्चना
शपथ समारोह से पहले शर्मा ने सुबह गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किये और टोंक रोड पर पिंजरापोल गोशाला में गायों को चारा खिलाया। उन्होंने अपने दिन की शुरुआत प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ शर्मा बाद में गोशाला पहुंचे।
गौशाला में गौसेवा भी की
सुबह सीएम भाजनलाल ने गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद गौशाला में गौसेवा भी की। इसके बाद वह साधु संतों का आशीर्वाद लेने चले गए। सोशल मीडिया पर भाजनलाल ने लिखा कि "सर्वे देवा: स्थिता देहे सर्वदेवमयी हि गौ:"
मुख्यमंत्री शर्मा ने शपथ से पहले जयपुर स्थित गेस्ट हाउस में जनता और कार्यकर्ताओं से भेंट की।
पीएम समेत ये बड़े नेता हुए शामिल
मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा जी के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा। यहां के मेरे… pic.twitter.com/szZ0Ezz5Vy
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2023
इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद जोशी, अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मंडेलिया भी मौजूद रहे।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister Nitin Gadkari, BJP national president JP Nadda and other leaders attend the swearing-in ceremony of Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma, in Jaipur pic.twitter.com/fQC3c5FzY8
— ANI (@ANI) December 15, 2023