Logo
PM Ujjwala Yojana: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अपना चुनावी वादा निभा रहे है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि अगर सरकार बनती है तो हम 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देंगे।

PM Ujjwala Yojana: राजस्थान में भजनलाल सरकार जनता से किए वादों को निभाने में पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि अगर सरकार बनती है तो हम 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देंगे। उनके नेतृत्व में बनी सरकार ने जनता के कल्याण के लिए एक से बढ़कर एक निर्णय लिए हैं। उनमें से एक है 450 रुपये में गैस सिलेंडर। उन्होंने चुनाव में जनता से वादा किया था अगर उनकी सरकार बनती है तो उज्ज्वला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवारों को 450 रुपये में सिलेंडर देगी।

गैस सब्सिडी के लिए उपलब्ध रजिस्ट्रेशन की सुविधा
18 दिसंबर 2023 से प्रदेश में शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए शिविरों के जरिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इससे लाभार्थियर्थिों को एक वर्ष में कुल 12 गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।

1 जनवरी 2024 से मिल रही गैस सिलेंडर पर सब्सिडी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों एवं चयनित बीपीएल परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है। इससे प्रदेश के 73 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा रही है। साथ ही रसोई खर्च का बजट कम हुआ है और महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल रही है।

महिलाओं को धुएं से मिली मुक्ति
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रदेश के उज्ज्वला एवं बीपीएल परिवारों को गैस पर सब्सिडी उपलब्ध कराने से इन परिवारों को काफी राहत मिल रही है। इससे लकड़ी पर निर्भरता कम हो रही है, साथ ही महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल रही है, जिससे उनकी सेहत भी बेहतर होगी। उनके द्वारा लिया गया यह फैसला जनहित में सराहनीय है।

5379487