Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है। इन दिनों प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को 8 जिलों में बारिश का अलर्ट है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है। इन दिनों प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को 8 जिलों में बारिश का अलर्ट है। राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में सुबह से बादल छाए हैं। साथ ही इन जिलों में बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवा चलने की संभावना है। 

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को कई जिलो में बारिश हुई। जिसमें उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, माउंट आबू सहित कई शहर शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर के धम्बोला में 46MM दर्ज की गई। सोमवार को उदयपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार को भी मौसम में ठंडक बनी हुई है।

कई जिलों में भीषण गर्मी
प्रदेश में बारिश के कारण कई इलाकों में ठंडक रही। वहीं इस दौरान कई इलाकों में भीषण गर्म का कहर भी देखने को मिला। सोमवार को सबसे तेज गर्मी टोंक के निवाई में रही, जहां का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि राजधानी जयपुर, अलवर, पिलानी, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, फलौदी, जालौर, करौली और गंगानगर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। वहीं धौलपुर, हनुमानगढ़ और फतेहपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक जयपुर ने मंगलवार को कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें आज भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर और जोधपुर जिले शामिल हैं। यह सिलसिला 12, 13 और 14 जून तक चलता रहेगा। वहीं अलवर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है।

मंगलवार को प्रदेश का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम ऐसा रहेगा। जिसमें अजमेर का अधिकतम 42.8 और न्यूनतम तापमान 30.3 भीलवाड़ा 42-29, अलवर    43.6-31.6, जयपुर 43.2-32.5, सीकर 41.5-28.5, कोटा 38-31.8, चित्तौड़गढ़ 42-28.4, उदयपुर 37.5-25.5, धौलपुर 42.9-33.3, बारां 36.7-30.6, डूंगरपुर 39.6-28.4 और जोधपुर में अधिकतम तापमान 43.6 और न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। 

5379487