Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश और ठंडी हवाएं चल रही, इससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। शनिवार को भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उसके आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा भरतपुर के आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। वहीं, जयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर में अधिकतम तापमान 36-40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होने हो सकती है। वहीं आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। राज्य के जोधपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर में अधिकतम 34-38 डिग्री रहेगा।
इन जिलों का तापमान
अजमेर 34.5, भीलवाड़ा 35.4, अलवर 35.5, जयपुर 35.4, सीकर 34.5, कोटा 36.3, चितौड़गढ़ 35.8, बाड़मेर 38.1, जैसलमेर 37.6, जोधपुर 36.6, बीकानेर 36.6, चूरू 35.8, जालौर 38.1, सिरोही 34.8, सीकर (फतेहपुर) 36.1, श्रीगंगानगर 36.2, धौलपुर 36.7, डूंगरपुर 37.3, करौली 36.2 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया. फलोदी में सबसे अधिक 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
यहां बारिश की संभावना
बता दें, प्रदेश में 9 अप्रैल को कोटा संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 10 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते प्रदेश ठंड़ा रहेगा। कईं जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।