Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर से लोग परेशान हैं। जयपुर में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सरहदी जिले बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर के तापमान से भी ज्यादा था।
Rajasthan weather
- Published: 20 May 2024, 08:12 PM IST
- Last Updated: 20 May 2024, 08:13 PM IST
Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर से लोग परेशान हैं। जयपुर में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सरहदी जिले बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर के तापमान से भी ज्यादा था। जयपुर का पिछले 8 साल में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। हालांकि शाम को आंधी चलने के साथ कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बता दें, कल 18 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया।
मौसम ने आज से चार दिन यानी 23 मई तक भीषण गर्मी रहने का अलर्ट जारी कर दिया है। आज 23 जिलों में तेज गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। 21 मई को 5 जिलों जबकि 22 और 23 मई को 10 या उससे ज्यादा जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। दिन में गर्मी के साथ पहली बार रात में भी सामान्य से बहुत ज्यादा गर्मी रहने की संभावना जताई गई है।
जयपुर में पारा 45.9 डिग्री पर पहुंचा
जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मई 2016 को जयपुर में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। इसके बाद अब 19 मई 2024 को 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इस बीच साल 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 में मई का तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ, लेकिन 45.9 डिग्री तक नहीं पहुंचा था। वहीं, जयपुर में दिन में हीटवेव (लू) भी चली। शाम करीब 5 बजे धूलभरी आंधी चली। शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।