Logo
राजस्थान में दो पश्चिमी निक्षोभ एक्टिव होने का असर दिखने लगा है। कुछ इलाकों में सर्दी से राहत मिलती नजर आ रही थी, लेकिन फिर से मौसम ने एक बार करवट बदली और सर्दी का असर दिखने लगा।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दो पश्चिमी निक्षोभ एक्टिव होने का असर दिखने लगा है। कुछ इलाकों में सर्दी से राहत मिलती नजर आ रही थी लेकिन फिर से मौसम ने एक बार करवट बदली और सर्दी का असर दिखने लगा। 30 जनवरी से राजस्थान के उत्तरी इलाकों में बारिश की शुरुआत हुई। उसके बाद से कई इलाकों में बारिश का कहर देखने का मिलने लगा। 

कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। बारिश ने राजस्थान में एक बार फिर से सर्दी का अहसास करा दिया। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और बारिश होने की संभावना है। 

इन इलाकों में दिखा बारिश का असर
राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ, अलवर के साथ नागौर, अजमेर और जयपुर में बारिश का असर देखने को मिला। इसके साथ ही कई इलाकों में हल्की बारिश और कोहरा का प्रभाव भी बना रहा। इसके कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई है।

एक और नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 3 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। जिसके कारण जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 3 से 4 दिन देखने को मिल सकता है। जिसके कारण अभी सर्दी में राहत नहीं मिलने वाली है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने 3 फरवरी को 10 जिले और 4 फरवरी को 18 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। जिसमें चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, टोंक, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, जोधपुर, नागौर और पाली जिले शामिल हैं।

5379487