Logo
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलप किया जाना है। जिसमें उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में दो हाईटेक रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं।

Indian Railway: राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जा रहा है। जिसमें उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में दो हाईटेक रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। जिसमें मंडी डबवाली और गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन शामिल हैं। जिसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलप किया जाना है। जिस पर कार्य किया जा रहा है। 2 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलप कार्य पूरा होने के बाद लालगढ़ स्टेशन का भी काम लगभग पूरा होने वाला है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, जल्द शुरू होने की उम्मीद

बता दें, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडी डबवाली और गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन का री-डेवलप किया गया है। मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए आधुनिक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए विशेष पार्किंग की सुविधा दी गई है।

री-डेवलप के बाद बदली कायाकल्प
इसके साथ ही मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए बुकिंग ऑफिस, रिटायरिंग रूम आदि में काफी सुधार किया गया है। नए तरीके से टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य किया गया। जिसमें करीब 13.34 करोड़ खर्च हुए। री-डेवलप के बाद रेलवे स्टेशन की कायाकल्प बदल गई।

गोगामेडी रेलवे स्टेशन तैयार 
रेलवे ने इसी तर्ज पर गोगामेडी स्टेशन का री-डेवलप किया गया है। इस स्टेशन पर करीब 14.17 करोड़ पुनर्विकास कार्य में खर्च किए गए हैं। जिसमें एलइडी लाइटिंग, दीवारों पर आर्टवर्क के साथ ही यात्रियों को सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। साथ ही मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाए गए हैं।

5379487