Rajasthan Road Accident: दौसा जिले के लालसोट में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ।
यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे लालसोट बस स्टैंड की है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक डंपर ब्रेक फेल होने की वजह से कई बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। इसके बाद वह बस में भिड़ते हुए भीड़ में घुस गया। जिसमें कई लोगों को हादसे का शिकार बना लिया।
ये भी पढ़ें: खेलते-खेलते दो बच्चे गायब, 7 घंटे बाद वाटर टैंक में दोनों के शव मिलने से हड़कंप, शरीर पर चोट के निशान
बताया जा रहा कि इस हासमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को गंभीर चोट आई है। डंपर अगर बस ने नहीं टकराता तो काफी लोगों को अपने चपेट में ले लेता। बस में टकराने से कई लोगों की जान बच गई।
हादसे में 5 की मौत
इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसकी पहचान लक्ष्मी महावर(14), रेवड़ (33) पुत्र गेंडालाल, महेश चंद्र शर्मा और रामहरि योगी के रूप में हुई है। इनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये हुए घायल
हादसे में घायलों की पहचान कस्तूरी (34) पत्नी रामफूल, अजय (33) पुत्र जेनेंद्र, पप्पू (50) पुत्र बहरूपिया, बिरमा (45) पत्नी जगदीश, अर्चना (35), गोलू (14) पुत्र लल्लू महावर, हाकिम सिंह (60) छाजु सिंह, मान सिंह (14) पुत्र बजरंग, उर्मिला (40) पत्नी शंभूदयाल और पूजा (30) के रूप में हुई है। जिसे दौसा और अन्य हॉस्पिटल में इलाज के लिए रेफर किया गया है।