Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सीकर जिले में सीमेंट से भरा एक ट्रेलर कार पर चढ़ गया। जिसमें कार सवार मां-बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। कार सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के बताए जा रहे हैं, जो जयपुर जा रहे थे। यह हादसा NH-52 पर ममता होटल के सामने रींगस में हुआ।
जानकारी के मुताबिक कार सवार झुंझुनू से जयपुर इलाज कराने के लिए निकले थे। जैसे ही सुबह करीब 10 बजे के आसपास जयपुर-बीकानेर पर रींगस के पास पहुंचे तो इसी दौरान पीछे से आ रहा सीमेंट भरा ट्रेलर कार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। जिसकी वजह से कार ट्रेलर के नीचे आ गई।
क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला
यह हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई वहीं कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। कार के हिस्सों को काटकर बॉडी को बाहर निकाला गया। जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
4 लोगों की हुई मौत
रींगस थानाधिकारी कृष्ण कुमार के मुताबिक झुंझुनू जिले के प्रतापपुरा निवासी राजकुमार मीणा (45) मां संज्या देवी मीणा (60) के साथ डॉक्टर को दिखाने जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। कार में उनकी अर्चना मीणा (22) और आजाद (40) भी सवार रहे। जिसमें चारों की मौत हो गई।
दोनों वाहन जयपुर की ओर जा रहे थे
पुलिस ने मुताबिक ट्रेलर और कार दोनों जयपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच ट्रेलर पीछे से कार को टक्कर मारते कार के ऊपर जाकर पलट गया। जिसमें ट्रेलर के नीचे आने से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर रींगस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।