Sawariya Seth Mandir: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिध्द कृष्ण धाम श्री सांवरियाजी मंदिर में धनतेरस के मौके पर भक्तों ने चांदी से बनी पालकी एवं रजत रथ भेंट किया है। जिसे एकादशी के दिन भगवान सांवलिया सेठ की पालकी में विराजमान किया जाएगा।
सांवलिया सेठ मंदिर में हमेशा श्रध्दालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भेंट चढ़ाते हैं। धनतेरस के मौके पर भगवान सांवलिया सेठ मंदिर में एक भक्त ने चांदी का रथ तो दूसरे ने चांदी की पालकी भेंट की है। जिसे मंदिर के कार्यालय पर लाया गया है। इससे पहले भी यहां पर कई एंटीक बस्तुएं भेट की जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: जेब में रखा पटाखा ब्लास्ट होने से नाबालिग की मौत, गंधक-पोटाश पीसकर अपने से बनाया था बम
मंदिर के अधिकारियों को सौंपी भेंट
भक्तों ने मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, मंदिर बोर्ड सदस्य संजय मंडोवरा और पूर्व बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी की मौजूदगी में सामग्री भेंट किया। जिसमें बताया कि देव उठनी एकादशी को भगवान सांवलिया सेठ की शोभा यात्रा निकलती है। जिसमें लकड़ी के रथ पर भ्रमण करवाया जा रहा था। लेकिन अब भेंट में मिली पालकी पर नगर भ्रमण करवाया जाएगा।
गुजरात के रहने वाले हैं श्रध्दालु
दान देने वाले दोनों श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले हैं। धनतेरस के दिन भगवान सांवलिया सेठ को राजभोग आरती से पहले रथ और पालकी को मंदिर लाया गया। जहां पर गुप्त दान के माध्यम से भक्तों ने दान दिया है। जानकारी के अनुसार भेंट की गई पालकी और रजत रथ में करीब 23 किलो चांदी का उपयोग हुआ है।