Logo
Ravindra Singh Bhati: राजस्थान के युवा नेता शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

Ravindra Singh Bhati: राजस्थान के युवा नेता शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुजरात के अहमदाबाद से अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने शनिवार को अहमदाबाद से आरोपी को हिरासत में लिया गया है। बता दें, आरोपी लूट के मामलों में बांछित है। आरोपी की पहचान किशनलाल उर्फ केशाराम बालोतरा निवासी गिड़ा थाना क्षेत्र के परेउ गांव के रूप में हुई है। आरोपी ने रविंद्र सिंह भाटी को 15 जून को एक वीडियो जारी कर धमकी दी थी।

वीडियो जारी कर दी थी धमकी
आरोपी युवक किशनलाल ने वीडियो जारी किया था, जिसमें कहा कि मैं उसे (रविंद्र सिंह भाटी) कहना चाहता हूं कि तुझे खुलेआम मारूंगा। तुझे जो करना है, कर ले। इतना ही नहीं उसने आगे कहा कि बार-बार हमारे लोक देवता पर टिप्पणी करता है, जातिवाद फैलता है, हमारे लोक देवता पर क्यों बात करता है? इसकी शिकायत भाटी ने दर्ज कराई थी।

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी
गुजरात क्राइम ब्रांच ने शनिवार को आरोपी युवक किशनलाल को अमहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस जब्त किया है। बता दें, इससे पहले भी कई बार भाटी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

शिव से निर्दलीय विधायक हैं रविंद्र सिंह भाटी
रविंद्र सिंह भाटी शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़कर अपनी किश्मत आजमाई थी, लेकिन कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल से करीब 1 लाख 18 हजार वोट से चुनाव हार गए। यहां भाजपा के प्रत्याशी को तीसरे नंबर पर रहना पड़ा था। 

5379487