Logo
Rajasthan News: जपयुर में एक बिजनेसमैन ने कर्जदारों से परेशान होकर घर छोड़कर चला गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुटी है।

Rajasthan News: जयपुर में एक बिजनेसमैन ने तीन पन्नों का लेटर लिखकर घर छोड़कर कहीं चला गया। परिजनों ने इसकी शियायत पुलिस में दर्ज कराई है। नोट में उसने कई कर्जदारों का नाम भी लिखा है। इसके अलावा नोट में लिखा कि मेरी लाश पानी में ही मिलेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। जहां गोमती अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यापारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि दीपावली के दिन शिव सैनी ने थाने आकर शिकायत की है। जिसमें बताया कि उनका छोटा भाई कमल सैनी (46) बुधवार की शाम से घर नहीं आए। उन्हें ढ़ूढ़ने की तमाम कोशिश की लेकिन कोई पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें: जेब में रखा सुतली बम फटा: नाबालिग के पैर व प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोट, इलाज जारी

3 पेज का मिला नोट
कमल को ढ़ूढ़ते समय फ्रीज में एक तीन पेज का नोट मिला है। जिसमें राजस्थान सरकार और परिवार के सदस्यों के बारे में लिखा है। लेटर में कमल ने सूदखोरों से धमकी मिलने की बात कही है। साथ ही सुसाइड करने की बात भी लिखा है।

पुलिस जांच में जुटी
मामले को लेकर SI राजकुमारी ने बताया कि बड़े भाई की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है। लापता कमल सैनी ने अपने घर पर एक तीन पेज का नोट भी छोड़ा है। जिसमें परिवार पर आरोप लगाया है। इसके अलावा कर्जदारों से परेशान होने की बात कही है।

5379487