Rajasthan: अजमेर के एक स्कूल में लंच के दौरान दो बच्चे खेलते हुए नाड़ी में डूब गए, जिसमें दोनों नाबालिगों की मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों बच्चों के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर जांच में जुट गई है।
बता दें, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालेड़ी (अजमेर) में गुरुवार को 1 बजे लंच के लिए सभी बच्चों को छुट्टी दी गई थी। इस दौरान 4 बच्चें स्कूल से निकलकर खेलने चले गए। कुछ दूर पर नाड़ी थी। जिसमें एक बच्चा डूब गया। जब दूसरे ने देखा तो वह भी पास गया, इस दौरान वह भी डूब गया। बाकि बचे 2 नाबालिगों ने भागते हुए स्कूल में जाकर इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के पीएम श्री स्कूलों में आवेदन शुरू: प्री-प्राइमरी क्लास में भी ले सकेंगे एडमीशन; 29 नवंबर को निकलेगी लॉटरी
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों के शव को स्थानीय अस्पताल भिजवाया लेकिन वहां से जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को मॉर्चुरी में रखवाकर जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में घर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, JDA के इस प्लान से मिलेगा फायदा
दोनों नाबालिगों की हुई पहचान
नाड़ी में डूबने वाले दोनों छात्रों की पहचान हो गई है। जिसमें एक छात्र बलवीर(9) कक्षा 3 में पढ़ता था। वहीं दूसरा आयुष(11) कक्षा 4 में पढ़ाई करता था। मामले को लेकर गांव के सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे स्कूल टाइम में कैसे निकले यह एक बड़ी लापरवाही है। यह हादसा स्कूल स्टाफ की लापरवाही के चलते हुआ है।