Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में लगताार तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार को करौली, सवाई माधोपुर व दौसा जिले में रेड अलर्ट और जयपुर, अलवर में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगताार तेज बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने भी रविवार को कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं निचले इलाकों में जलभराव को लेकर प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। साथ ही एक सप्ताह तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। रविवार को करौली, सवाई माधोपुर व दौसा जिले में रेड अलर्ट और जयपुर, अलवर में ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके साथ ही भरतपुर, टोंक, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, धौलपुर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, कोटा और चित्तौड़गढ के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इनमें से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं।

एक सप्ताह तक लगातार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 11 अगस्त से 18 अगस्त तक यानी एक सप्ताह तक बारिश का लगातार दौर जारी रहेगा। जिसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। निचले इलाकों में पानी न भरे, इसके लिए भी तैयारी की जा रही है।

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, झालावाड़, हनुमानगढ़, बारां, कोटा, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में प्रशासन ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है।

5379487