Logo
मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को 4 जिलों जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और नागौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा सभी जिलों में राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ को छोड़कर बारिश का येलो अलर्ट जारी है।

Rajasthan Mausam: राजस्थान में मानसून बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को जयपुर समेत 27 जिलों में अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। 

मंगलवार को प्रदेश के तेज बारिश की वजह से करौली में बाढ़ के हालात बन गए। वहीं राजधानी जयपुर में एक हफ्ते बाद हल्की धूप देखने को मिली। हालांकि जयपुर में दिनभर धूप- छांव का दौर चला। वहीं आज भी जयपुर समेत चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कहां कितना रहा तापमान
एक ओर बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अंदर तापमान काफी बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जैसलमेर में सबसे अधिक 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा बाड़मेर 36.8, बीकानेर 36, गंगानगर 35.1, जोधपुर 35.6, फलौदी 33.6, चित्तौड़गढ़ 33.4, अजमेर 32 और कोटा के जिलों में 33 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 31.6 सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को 4 जिलों जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और नागौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा सभी जिलों में राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ को छोड़कर बारिश का येलो अलर्ट जारी है।

15-16 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम
पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में मध्यम व भारी बारिश की संभावना 15-16 अगस्त को भी जारी रहेगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में 15 अगस्त को कुछ इलाकों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ-साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।

5379487