Weather: राजस्थान में इन दिनों गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में हीटवेव चलने और तेज गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 3 दिनों तक हीटवेव का असर देखनें को मिल सकता है। इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी इलाकों के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री पार होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का प्रभाव पूर्वी राजस्थान से ज्यादा पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिलेगा। जयपुर में भी काफी तपिश बनी हुई है। यहां पिछले 24 घंटे में 2 डिग्री तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। जबकि कोट में 4 डिग्री तापमान में बढ़ोत्तरी हुई।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस शहर में 7 करोड़ की लागत से बनेगा बायपास रोड, आवागवन होगा आसान; समय भी बचेगी
पिछले 24 घंटो का कहां-कितना तापमान
पिछले 24 घंटे के अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो बाड़मेर में सबसे अधिक 42.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ का 41.4, कोटा का 41.1, वनस्थली का 40.1, जालौर का 40, पिलानी का 39, जयपुर का 38.6 और फतेहपुर का 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार, 5 अप्रैल को बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 अप्रैल को बीकानेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जोधपुर, बाड़मेर, कोटा और चित्तौड़गढ़ में हीटवेव का अलर्ट रहने की संभावना जताई है।