Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। राजस्थान में भी कई जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। प्रदेश का राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में मनाया गया। यहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने उदयपुर के सर्किट हाउस में ध्वजारोहण किया। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर की बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराया। ध्वजारोहण में विपक्षी दल भी पीछे नहीं रहे जयपुर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण किया।
आज 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उदयपुर स्थित शहीद स्मारक पर भारत की स्वतंत्रता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों एवं वीर सैनिकों को पुष्प चक्र अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। pic.twitter.com/og8tXokz2O
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 26, 2025
उदयपुर के राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े के साथ सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई मंत्री शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। बता दें, उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में 10 साल बाद गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह किया गया।
आज 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बड़ी चौपड़ पर आमजन व भाजपा परिवार की उपस्थिति में झंडा फिराया l
— Diya Kumari (@KumariDiya) January 26, 2025
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन जी राठौड़, जयपुर सांसद श्रीमती मंजू जी शर्मा, विधायकगण, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।#गणतंत्र_दिवस #RepublicDay pic.twitter.com/u2yiEU45ai
जयपुर में बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
जयपुर में बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण समारोह में प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।#HappyRepublicDay pic.twitter.com/kYZZuMdSPu
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 26, 2025
उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, गणमान्यजन… pic.twitter.com/n95UPjk5pn
— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) January 26, 2025