Logo
Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान में भी कई जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। यहां जानें कहां-किसने ध्वजारोहण किया।

Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। राजस्थान में भी कई जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। प्रदेश का राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में मनाया गया। यहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने उदयपुर के सर्किट हाउस में ध्वजारोहण किया। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर की बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराया। ध्वजारोहण में विपक्षी दल भी पीछे नहीं रहे जयपुर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण किया।

उदयपुर के राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े के साथ सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई मंत्री शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। बता दें, उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में 10 साल बाद गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह किया गया।

 

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

 

उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

 

5379487