Logo
मंगलवार से प्रदेश की सभी लाइसेंसी शराब दुकानों पर शराब की नई दरें लागू हो गई हैं। जिसके बाद अब सभी शराब की कीमतों पर बदलाव देखने को मिलेगा। यहां देखें नई शराब कीमत।

Wine New Rates: राजस्थान में आबकारी विभाग ने शराब की नई दरों की सूची जारी कर दी है। जो आज मंगलवार, 15 अप्रैल से लागू हो जाएगी। आबकारी विभाग के अनुसार बीयर और व्हिस्की सहित कई अंग्रेजी ब्रांड की शराब कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसके अलावा कुछ शराबों की कीमतों में कमी भी आई है। पढ़िए पूरी खबर।

शराब की कीमत देखने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें, आज से प्रदेश की सभी लाइसेंसी शराब दुकानों पर शराब की नई दरें लागू हो गई हैं। जिसके बाद अब सभी शराब की कीमतों पर बदलाव देखने को मिलेगा। आबकारी विभाग ने लाइसेंसी दुकानदारों को नई रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है। ताकि ग्राहकों को उचित दर पर शराब मिल सके। अगर रेट सूची दुकान के बाहर नहीं लगाई जाएगी तो दुकान पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस नए बस स्टैंड से चलेंगी 500 रूटों पर बसें, अगले महीने से काम शुरू

रेट से अधिक बेचने पर होगी कार्रवाई
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शराब कीमतों में पारदर्शिता लाने के लिए आबकारी विभाग की वेबसाइट https://iems.rajasthan.gov.in पर नई दर प्रदर्शित कर दी गई है। जहां कोई भी व्यक्ति आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकता है।

कैसे करें चेक
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
मुख्य पेज खुलने पर पब्लिक सेक्शन में एप्रूव्ड रेट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
यहां पर आपको भारत निर्मित विदेशी मदिरा, बीयर सहित अन्य ब्रांड की मदिरा की नई रेट लिस्ट मिलेगी।

शराब की कीमत देखने के लिए यहां क्लिक करें।

5379487