Logo
Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज 6 सितंबर को भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। यहां रोडवेज बस ने एक पिकअप को टक्कर मारी दी। हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं।

Hathras Accident : उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज 6 सितंबर को भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। यहां रोडवेज बस ने एक पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मारे गए लोग तेरहवीं भोज से लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार खंदौली के पास ओवरलोडेड पिकअप को रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मारी है।

बताया जा रहा है कि पिकअप में 30 से 32 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर जिले के DM और SP अस्पताल पहुंचे हैं। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हादसे की भयावहता को देखते हुए मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें : बरेली में भीषण आग: 4 घंटे तक धधकती रही डेलापीर फल मंडी, 28 दुकानें जलकर खाक, देखें वीडियो

तेरहवीं का भोज खाकर लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि हाथरस सासनी के मुकुंद खेड़ा से कुछ लोग मैक्स पिकअप से तेरहवीं का भोज खाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी हादसा हुआ। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर मीतई गांव के पास ये हादसा हुआ। हादसे में घायल 16 लोगों में से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनको जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं। 

सीएम योगी ने हादसे पर लिया संज्ञान
भीषण हादसे के बारे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान किया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

रायबरेली में डिप्टी सीएम के परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त  
इधर, रायबरेली में गुरुवार देर रात उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का परिवार भी दुर्घटना का शिकार हो गया। केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य, बहू अंजलि और पोती अग्रिमा कार में सवार होकर रायबरेली से प्रयागराज जा रहे थे। इस दौरान जगतपुर थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें : Barabanki Road Accident: 2 कार और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद उछलकर गिरे लोग, रौंदते निकल गया ट्रक, 5 की मौत

5379487