Agra NRI Rape Case: यूपी के आगरा में एक कनाडा में रहने वाली एक NRI महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी जिम इंस्ट्रक्टर है। आगरा पुलिस ने इस दुष्कर्म कांड का खुलासा किया है। आगरा पुलिस ने मंगलवार, 24 दिसंबर को बताया कि आरोपी का नाम साहिल शर्मा है। आरोपी ने सोशल नेटवर्किंग एप टिंडर(Tinder) के जरिए भारतीय मूल की कनाडाई महिला से दोस्ती की। आरोपी ने महिला को बताया कि वह एक RAW एजेंट है। इसके बाद मार्च 2024 में महिला को होटल में मिलने बुलाया। होटल पहुंचने पर आरोपी ने महिला को ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और उसके साथ रेप किया।
जिम इंस्ट्रक्टर के दोस्त ने भी किया महिला का यौन शोषण
आगरा पुलिस ने जिम इंस्ट्रक्टर पर रेप और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है। एक अंग्रेजी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा पुलिस के मुताबिक, जिस इंस्ट्रक्टर शर्मा का साथ उसके एक दोस्त आरिफ अली ने भी दिया। साथ ही आरिफ अली पर भी महिला ने ब्लैकमेल करने और यौन शोषण का आरोप लगाया है। ऐसे में पुलिस ने आरिफ अली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
आगरा सिटी डीएसपी ने मामले को लेकर क्या कहा?
आगरा के सिटी डीएसपी सूरज राज ने मीडिया से बताया कि इस मामले में शिकायत मिली थी। जिसके बादजिम ट्रेनर और उसके दोस्त के खिलाफ NRI महिला का यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस आरोपियों को अरेस्ट करने की कोशिशों में जुटी है।
यह भी पढ़ें: बर्थडे पार्टी में छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा, मुंह पर किया पेशाब, आहत नाबालिग ने किया सुसाइड
इन धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (दुष्कर्म), 123 (जहर देकर नुकसान पहुंचाने), 351(2) के तहत आपराधिक धमकी, धारा 74( किसी महिला की शील भंग करने की मंशा से उसपर आपराधिक दबाव बनाने या मारपीट करे) और धारा सूचना एवं तकीनक कानून(IT Act) की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कैसे जिम इंस्ट्रक्टर ने दिया वारदात को अंजाम?
आगरा की सिकंदरा पुलिस स्टेशन प्रभारी नीरज शर्मा ने मीडिया को वारदात की पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपी साहिल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिंडर के जरिए महिला के साथ दोस्ती की। इसके बाद मार्च 2024 में महिला को आगरा के एक होटल में मिलने बुलाया। महिला जब मिलने पहुंची तो साहिल शर्मा ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद महिला बेहोश हो गई। बेहोशी के अवस्था में साहिल शर्मा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें: 4 घंटे में 2 एनकाउंटर, 42 लॉकर लूटने वाले 2 बदमाश ढेर, जानें मुठभेड़ की पूरी कहानी
कनाडा लौटने पर भी महिला के संपर्क में रहा आरोपी
महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसे होश आया तो साहिल शर्मा ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। साहिल शर्मा ने महिला से कहा कि वह एक RAW एजेंट है। ऐसे में अगर महिला पुलिस से शिकायत करेगी तो भी उसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला। इसके साथ ही साहिल शर्मा ने महिला के साथ शादी को लेकर भी बातचीत की। महिला के कनाडा लौटने के बाद भी आरोपी लगातार उसके संपर्क में रहा। वह बार-बार महिला से कहता कि मैं एक RAW एजेंट हूं।
साहिल के दोस्त ने भी महिला के साथ किया दुष्कर्म
महिला ने पुलिस को बताया कि इस साल अगस्त में साहिल ने महिला को एक बार फिर इंडिया बुलाया। साहिल ने महिला से कहा कि वह उसकी मां से मिलना चाहता है। जब महिला कनाडा से वापस भारत पहुंची तो साहिल शर्मा ने दिल्ली और आगरा में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने आरोप लगाया है कि साहिल ने बाद में अपने दोस्त आरिफ अली से भी मिलवाया। जिसके बाद आरिफ अली ने भी महिला के साथ होटल के बाथरूम में दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक की बोनट में फंसे दो बाइक सवार, ड्राइवर ने 1.5 किमी तक घसीटा, देखें Video
प्राइवेट फोटो ऑनलाइन पब्लिक करने की धमकी दी
महिला को बाद में पता चला कि वह प्रेगनेंट है। इसके बाद महिला ने फिर से जिम ट्रेनर से संपर्क करने की कोशिश की। हालांकि, साहिल शर्मा को जैसे ही इस बात का चला की महिला गर्भवती हो गई है तो उसने एक बार फिर से महिला को धमकी देना शुरू कर दिया। साहिल शर्मा ने इस बार पीड़िता को धमकी दी कि वह उसकी प्राइवेट फोटो ऑनलाइन पब्लिक कर देगा।
आरोपी ने जबरन डिलीट करवाए व्हाट्स एप चैट
महिला ने आरोप लगाए हैं कि साहिल शर्मा ने जबरन उसके व्हाट्स एप से सारे चैट डिलीट करवा दिए। साहिल ने इससे पहले महिला से कहा कि वह एक RAW एजेंट है, ऐसे में प्राइवेसी बनाए रखने के लिए वह सारे व्हाट्स एप चैट डिलीट कर दिया। इसके बाद भी जब महिला व्हाट्स एप चैट नहीं डिलीट किए तो साहिल ने जबरदस्ती महिला के मोबाइल फोन से सारे चैट डिलीट करवाए। महिला ने पुलिस को बताया है कि साहिल ने अपने दोस्त आरिफ को मेरी कुछ आपत्तिजनक फोटो भेजे थे। अब इन तस्वीरों के जरिए आरिफ मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है।