Logo
Agra Road Accident: उत्तरप्रदेश के आगरा में भीषण हादसा हो गया। रिश्तेदारी में जा रहे ऑटो सवार परिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। एक्सीडेंट में पिता, बेटी और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी और 2 बच्चे घायल हैं।

Agra Road Accident: दिल्ली से मैनपुरी जा रहा ऑटो सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया। आगरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो को रौंद दिया। एक्सीडेंट में पिता, 9 साल की बेटी और 12 साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी और 2 बच्चे घायल हो गए। तीनों घायलों को SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। हादसा सोमवार सुबह सिकंदरा में अरसैना के पास हुआ। 

पुलिस और लोगों ने ऑटो से बाहर निकाला 
दिल्ली के नागलोई में लक्ष्मी पार्क के रहने वाले नीलेश पाल (35 ) दिल्ली में ही ऑटो चलाता था। ऑटो से पत्नी सुधा और 4 बच्चों को लेकर मैनपुरी स्थित ससुराल जा रहे थे। सिकंदरा के अरसैना के पास पहुंचे, तभी पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो को रौंद दिया। चीख-पुकार सुनकर लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। तब तक नीलेश, उनके बेटे हर्ष और बेटी गुरप्रीत की मौत हो गई थी। नीलेश की पत्नी सुधा, बेटी देवकी (14) और जुड़वां बेटे सुशांत (9) को अस्पताल में भर्ती कराया।

टक्कर के बाद छिटककर दूर गिरे तीनों 
भीषण एक्सीडेंट के बाद ऑटो सवार पिता, बेटी और बेटा छिटक कर सड़क पर गिरे। उनका सिर फट गया। तीनों की मौके पर मौत हो गई। ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रॉली-ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इधर हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

5379487
News Hub