Lucknow to Bangkok Flight: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CCSIA) से जल्द ही बैंकॉक और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ संचालित होगी, जो वहां के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगी। लखनऊ और आस-पास के लोगों को अब थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए सीधा कनेक्शन मिलेगा, जिससे यात्रा का समय और मुश्किलें दोनों कम हो जाएंगे।
आसान और सुविधाजनक सफर का वादा
एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह नई सेवा यात्रियों को किफायती और सरल यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। बैंकॉक के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान और भुवनेश्वर के लिए घरेलू उड़ान सप्ताह में तीन बार – मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी। इन उड़ानों में बोइंग 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 186 पैसेंजर एक साथ सफर कर पाएंगे।
फ्लाइट शेड्यूल
लखनऊ से बैंकॉक के लिए उड़ान सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और दोपहर 3:30 बजे बैंकॉक पहुंचेगी। बैंकॉक से वापसी की उड़ान शाम 4:30 बजे उड़ान भरेगी और रात 8:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी। भुवनेश्वर के लिए उड़ान सुबह 7:55 बजे रवाना होकर 9:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी, जबकि लखनऊ से भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान सुबह 11:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1:05 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
यात्रियों के लिए जानकारी के अनुसार इन उड़ानों से न सिर्फ लखनऊ के लोगों को बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के यात्रियों को भी सीधी कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा। इससे क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। यात्रियों को अब ट्रांजिट फ्लाइट्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
विकास की दिशा में बड़ा कदम
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के प्रबंधन में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लगातार सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। इस नई सेवा के शुरू होने से लखनऊ एयरपोर्ट की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहुंच मजबूत होगी। यह कदम उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर और अधिक जोड़ने में सहायक साबित होगा।
(ओवियान सिंह शाही)