Logo
इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन करने अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी किया। कहा, यहां सब मिलकर रहते हैं, एक दूसरे के कार्यक्रम में शामिल होते हैं।

लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। कहा, अयोध्या पूरी दुनियां को संदेश देती है। यहां हिंदू मुस्लिम सब साथ मिलकर रहते हैं और एक दूसरे के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। 

15 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात 
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में इंटरनेशन एयरपोर्ट और विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के साथ करीब 15 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा, खुशी की बात है कि अयोध्या का विकास तेजी से हो रहा है। 
निमंत्रण मिला तो प्राण-प्रतिष्ठा सामरोह में भी पहुंचूंगा 
बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार अंसारी ने कहा, अयोध्या जैसा माहौल पूरे देश में होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या में हैं। यह हम सब अयोध्यावासियों के लिए गर्व की बात है। अयोध्या की खूबसूरती उनकी वजह से ही है। इसलिए स्वागत तो बनता है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए इकबाल अंसारी ने कहा, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा सामरोह को अभी निमंत्रण नहीं, निमंत्रण मिला तो मैं जरूर पहुंचूंगा। 
5379487