Ayodhya Ram mandir: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या रामभक्तों के स्वागत को तैयार है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। रामभक्तों को परेशानी न हो इसके लिए अयोध्या में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भव्य रेलवे स्टेशन, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और शानदार चौड़ी सड़कों के बाद यहां इलेक्ट्रिक कार टैक्उसी पलब्ध हैं। टैक्सी सेवा भी शुरू की गई है, जो न सिर्फ परंपरागत टैक्सी सेवा से सस्ती होंगी, बल्कि इको फ्रेंडली भी है।
मोबाइल एप्लिकेशन से बुकिंग
इलेक्ट्रिक कार टैक्सी सेवा के पर्यवेक्षक दिलीप पांडेय ने बताया कि वर्तमान में 12 कार उपलब्ध हैं। मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए इन्हें बुक किया जा सकेगा। 22 जनवरी तक और कारें बढ़ाए जाने की योजना है। 10 किमी का किराया 250 रुपए निर्धारित किया गया है। 12 घंटे के लिए इलेक्ट्रिक कार 3000 रुपए में उपलब्ध हो जाएगी।