Logo
Bahraich Violence Updates: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 13 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा मामले में बुलडोजर एक्शन की तैयारी है। शुक्रवार (18 अक्टूबर) रात PWD विभाग ने महाराजगंज स्थित 23 मकानों पर नोटिस चस्पा किया है।

Bahraich Violence Updates: उत्तर प्रदेश के बहराइच में 13 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा मामले में बड़े एक्शन की तैयारी है। राम गोपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित 23 आरोपियों के घर बुलडोजर चल सकता है। शुक्रवार रात को PWD विभाग ने महाराजगंज स्थित इन मकानों पर नोटिस चस्पा किया है। इनमें 20 मुस्लिम और 3 हिंदू परिवारों के मकान शामिल हैं। 

बहराइच प्रशासन ने आरोपियों को 3 दिन का समय दिया है। इस दौरान संतोषजनक जवाब न मिला तो उनके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा सकती है। नोटिस मिलने के बाद कुछ व्यसाइयी अपनी दुकान खाली करने लगे हैं। अन्य लोगों में भी दशहत हैं। कई लोग ताला बंद कर बाहर चले गए हैं। 

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा के 5 आरोपी गिरफ्तार: सरफराज और तालीम को लगी गोली, कांग्रेस MP बोले-दुकान जलाने वाले पर भी हो कार्रवाई 

मुख्य मार्ग पर बिना अनुमति बने मकान 
पीडब्ल्यूडी ने महाराजगंज स्थित अब्दुल हमीद के उस घर में भी नोटिस चस्पा किया है, जहां से फायरिंग हुई थी। नोटिस में बताया गया कि यह मकान मुख्य मार्ग से निर्धारित दूरी के अंदर बना है। इसके लिए विभागीय अनुमति भी नहीं ली गई। तीन दिन नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: बहराइच: दुर्गा विसर्जन के दौरान फायरिंग में युवक की मौत के बाद भड़की हिंसा, हॉस्पिटल और शो रूम को जलाया; इंटरनेट बंद

बहराइच हिंसा में इनकी गिरफ्तारी
बहराइच के महाराजगंज हिंसा में पुलिस ने अब तक  31 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें मुख्य अभियुक्त अब्दुल हमीद, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद तालिब के अलावा अलताफ पुत्र असलम, अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद, तालिब पुत्र जहिद, नफीस पुत्र रमजान, नौसाद पुत्र आमीन, सलाम बाबू पुत्र मुनऊ, गुलाम यश पुत्र दानिश, अनवार अशरत पुत्र मो तुफैल, मो एहशान पुत्र मो अली, मो अली पुत्र मो शफी, दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद, मो, जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद , शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद, मो इमरान पुत्र मो नसीम, जिशान अदिल पुत्र मो नसीम, रिजवान पुत्र तलीफ, फुलकान पुत्र लतीफ, इमरान पुत्र लतीफ, समसुद्दीन पुत्र अयुब, इमरान पुत्र अनवर, मेराज पुत्र भग्गन, आमीर पुत्र पीर आमीर, शाहजादे पुत्र गुलाम, मो मौसीन पुत्र मो नसीम, शहजादे पुत्र मो शमीम, सलमान पुत्र मो शमीम शामिल हैं। 

5379487