Logo
Bhojpuri actor Ravi Kishan in Gorakhpur election: भोजपुरी एक्टर व गोरखपुर सांसद रवि किशन मंगलवार दोपहर चुनाव-प्रचार के दौरान ठेले पर पहुंचे और चाय बनाई।

Bhojpuri actor Ravi Kishan Gorakhpur election:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने मंगलवार दोपहर ठेले पर चाय बनाकर चुनाव अभियान की शुरुआत की। भारत की ज्यादातर आबादी गांव में रहती है। इसलिए वही आदमी देश चला सकता है, जिसने गरीबी देखी है। 

रवि किशन पिछले 10 साल से गोरखपुर सांसद हैं। भाजपा नेतृत्व ने इस बार भी उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार दोपहर चुनाव-प्रचार के दौरान रवि किशन ने कहा, विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा था... जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है। इस देश में 80% देहात है, ये राजकुमार जो हीरे का चम्मच लेकर जन्में हैं, इटली-ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं वे लोग इस भारत को नहीं समझ पाएंगे। 

भाजपा के गढ़ गोरखपुर में भोजपुरी एक्टर आमने-सामने 
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभाववाली सीट मानी जाती है। योगी यहां से पांच बार सांसद रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए उपचुनाव में सपा को जरूर जीत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद से लगातार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर रविकिशन जीत रहे हैं। इस बार गोरखपुर में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी ने भोजपुरी एक्टर्स काजल निषाद को प्रत्याशी बनाया है। जो रविकिशन को उन्हीं के अंदाज में जवाब दे रही हैं। 

5379487