UP News: चुनाव आयोग ने यूपी के गृह सचिव संजय प्रसाद को पद से हटाने के आदेश दिए हैं। संजय प्रसाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1995 बैच के अधिकारी हैं। इन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे करीबी अधिकारी माना जाता है।
लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव को लेकर आयोग एक्शन मोड दिखाई दे रहा है। सोमवार को गृह सचिव संजय प्रसाद को पद से हटाने के आदेश दिए हैं। संजय प्रसाद को सितंबर 2022 में मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव भी बनाया गया था। इसके साथ ही सूचना विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। लेकिन अब आम चुनाव में संजय प्रसाद चुनाव ड्यूटी में कार्यरत नहीं दिखेंगे।
कई जिलों की संभाल चुके कमान
IAS संजय प्रसाद 1999 और 2001 के बीच मुख्यमंत्री योगी के गृह जिला गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर तैनात थे। जिलाधिकारी के रूप में उनकी पहली लखीमपुर खीरी जिले की कमान संभाली। लखीमपुर में वह करीब तीन महीने तक ही तैनात रहे थे। इसके अलावा संजय प्रसाद अयोध्या, फैजाबाद, आगरा, महाराजगंज, बहराइच, गाजीपुर और प्रयागराज में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।