Logo
Noida News: उत्तरप्रदेश के नोएडा में बड़ी घटना हो गई। बुधवार को घर में रखी बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई। गहरी नींद में सो रहीं तीन बच्चियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। माता-पिता अस्पताल में भर्ती हैं।

Noida News: घर में रखी बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई। गहरी नींद में सो रहीं तीन बच्चियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। माता-पिता भी आग में बुरी तरह झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्दनाक घटना नोएडा के सेक्टर-8 स्थित जेजे कॉलोनी की है। दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका।

जानें कैसे हुआ हादसा 
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-8 स्थित जेजे कॉलोनी निवासी आस्था (10), नैना (7) और आराध्या (5) परिवार के साथ कमरे में बेड पर सो रही थी। पिता दौलत राम (32) जमीन पर सो रहे थे। मां मीनू कमरे के बाहर सो रही थी। तड़के तीन बजे बैटरी में शॉर्ट सर्किट से घर में अचानक आग भड़क गई। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी।

बचाने की कोशिश में पिता बेहोश
आग इतनी तेज लगी कि किसी को बाहर भागने का मौका तक नहीं मिला। पिता ने बच्चियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश होकर गिर गया। दौलत राम और  मीनू भी बुरी तरह झुलस गए हैं। दौलत राम को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। मीनू का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घर का सारा सामन जलकर राख हो गया। 

चार्जिंग में लगी थी ई-रिक्शा की बैटरी
जानकारी के मुताबिक, दौलत राम ई-रिक्शा चलाता है। किराए के मकान में रहता है। ई-रिक्शा की बैटरी कमरे में रखी थी, जो जो चार्जिंग में लगी थी। आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग के दौरान शॉट सर्किट हुआ और आग लग गई। पुलिस ने बच्चियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

5379487