Logo
उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में हैरान करने वाली घटना हुई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा घूसखोर लेखपाल की शिकायत पर भड़क गए। विधायक ने SDM को फोन लगाकर कहा कि कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर टूट जाएगा।

BJP MLA Ratnakar Mishra: मिर्जापुर में BJP विधायक रत्नाकर मिश्रा सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शिरकत करने नीबी गहरवार गांव पहुंचे। विधायक से ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ घूस लेने और गाली-गलौज करने की शिकायत की। शिकायत सुनते ही कार्यक्रम मंच पर बैठे विधायक भड़क गए। विधायक ने तुरंत  SDM को फोन लगाकर कहा कि कार्रवाई कीजिए, नहीं तो लेखपाल के हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। 

जानें पूरा मामला 
बता दें कि सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिले के नीबी गहरवार गांव में कार्यक्रम था। कार्यक्रम में सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा पहुंचे थे। गांव के नीरज सिंह ने उनसे लेखापाल दिव्यांशु श्रीवास्तव की शिकायत की। नीरज ने अपनी शिकायत में कहा कि लेखपाल दिव्यांशु ने जमीन की पैमाइश के लिए फोन पर पैसे, महंगी शराब और मछली की मांग की थी।

कांटे वाली मछली की डिमांड 
नीरज ने विधायक को बताया कि लेखपाल काम के नाम पर पैसा मांगता है। एक कांटे वाली मछली की डिमांड करता है। उसकी डिमांड पूरी नहीं होती है तो नशे में धुत होकर फोन पर बात कर गंदी-गंदी गालियां देता है। लेखापाल ने नीरज को भी गालियां दी। नीरज के पास ऑडियो भी था जिसे उन्होंने विधायक को सुनाया। 

होश में रहिए दारू पीना बंद कीजिए 
ऑडियो सुनते ही सदर विधायक भड़क गए। मंच पर बैठे-बैठे विधायक ने पहले लेखपाल को फोन लगाकर कहा कि होश में रहिए, ज्यादा दारू पीना बंद कीजिए समझ रहे हैं न। लेखपाल ने विधायक से बदतमीजी कर दी। इसके बाद विधायक ने एसडीएम सदर आशाराम वर्मा को फोन लगाकर कहा कि लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।

5379487