Brij Bhushan Singh on Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हाल ही सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्हें लारेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। पप्पू यादव द्वारा सुरक्षा मांगे जाने पर भाजपा नेता और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कटाक्ष किया है।
बृजभूषण सिंह के निशाने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव....सुनें क्या बोल रहे। pic.twitter.com/w8mATQAlwJ
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) November 1, 2024
बृजभूषण सिंह ने कहा-
- बृजभूषण सिंह ने कहा, बिहार के एक बाहुबली नेता हर विषय पर बोलते हैं, लेकिन अब खुद सिक्योरिटी मांग रहे हैं। वह बहुत बड़े बाहुबली हैं और 3-4 क्विंटल वजन है, लेकिन अब सुरक्षा मांगने लगे।
- बृजभूषण सिंह ने कहा, जब डर लगता है तो बयानवीर क्यों बनते हैं। क्या बिना बयान दिए उनका काम नहीं चलता? बयान दिया है तो झेलो।
- बृजभूषण सिंह ने कहा, कोई बाहुबली हो या फिर धर्मगुरु अथवा नेता, उनके बयान से यदि समाज में विद्वेष फैले और विवाद बढ़े तो उन्हें सरकारी सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए।
- बृजभूषण सिंह ने कहा, बयानबाजी अब फैशन बन गया। कोई भी व्यक्ति किसी बड़े आदमी और क्रिमिनल को गाली देता है और फिर सुरक्षा मांगने लगता है।
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से धमकी: कहा-सलमान केस से दूर रहो, हो रही तुम्हारी रेकी, सांसद ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी