Logo
Yogi Adityanath Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा' पर प्रतिक्रिया दी है। CM योगी ने मंगलवार (15 अप्रैल) को कहा-लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं?  

Yogi Adityanath Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा' पर प्रतिक्रिया दी है। CM योगी ने मंगलवार (15 अप्रैल) को हरदोई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा-बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। वह (ममता बनर्जी) दंगाइयों को 'शांतिदूत' कहती हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं?  योगी ने कहा कि इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है। 

अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई पहुंचे। CM ने जनसभा को संबोधित कर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि बंगाल जल रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को 'शांतिदूत' कहती हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं? लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है। पिछले एक हफ्ते से पूरा मुर्शिदाबाद जल रहा है। लेकिन सरकार मौन है। ऐसी अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए। 

गरीबों की संपत्ति की लूट पर लगाम लगेगी
योगी ने कहा कि "हम PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं जिन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक पारित करके गरीबों की संपत्ति की लूट पर लगाम लगाई। अब जो जमीन वापस आएगी। बहनों और भाइयों इस जमीन पर अस्पताल बनेंगे। गरीबों के लिए मकान बनेंगे। ऊंची इमारतें, स्कूल और विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे। निवेश के लिए लैंडबैंक बनेगा। 

वक्फ के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं 
योगी ने कहा कि किसी को भी जमीन पर कब्जा करने और गुंडागर्दी करने की इजाजत अब नहीं दी जाएगी। इसलिए वे (विपक्ष) चिंतित हैं। जमीन के नाम पर लूट बंद होने वाली है। इसलिए, वे चिंतित हैं कि अब जब उनके गुर्गे खुले होंगे तो वे 'भस्मासुर' बन जाएंगे और उन्हें (विपक्ष को) लूटना शुरू कर देंगे। इसलिए, वे वक्फ के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और उन्हें गुमराह कर रहे हैं। 

दंगाई डंडे से ही मानेंगे
सीएम ने कहा कि दंगाई डंडे से ही मानेंगे, जिसे बांग्लादेश पसंद है, वो बांग्लादेश चला जाए। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बंगाल हिंसा पर खामोश है। सीएम ने कहा कि इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए। मैं धन्यवाद करना चाहूंगा वहां के न्यायालय को जिन्होंने वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती करके वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था करने का कदम उठाया है।

जानिए कैसे भड़की हिंसा
नए वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए। गाड़ियां जलाईं, दुकानों-घरों में तोड़फोड़ कर लूट भी की गई। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। हिंसक भीड़ ने हरगोविंद दास (पिता) और चंदन दास (बेटे) सहित तीन लोगों की पीट-पीटकर सहित 3 लोगों हत्या कर दी। 15 पुलिसकर्मी घायल हुए 300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए। केंद्र सरकार ने हिंसाग्रस्त इलाकों में 1600 जवान तैनात किए हैं। 

ch ad
5379487