Logo
Unnao Soldier Shot Himself: बुलंदशहर के देवांश तेवतिया 2019 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। उन्नाव में पहली पोस्टिंग थी। 5 साल से हसनगंज थाने में तैनात थे, लेकिन मंगलवार सुबह पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

Unnao Soldier Shot Himself: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मंगलवार को एक सिपाही ने दरोगा की पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर ली। वह अपनी शादी को लेकर डिप्रेशन में था। परिजन शादी के लिए दबाव बना रहे थे, उसे लड़की पसंद नहीं थी। घटना से पहले इसी बात को लेकर बड़े भाई से बहस हुई थी। 

उन्नाव की हसनगंज कोतवाली में मंगलवार सुबह अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। साथी पुलिसकर्मी भागकर डीजी कार्यालय पहुंचे तो सिपाही खून से लथपथ पड़ा था। तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।

देवांश की तैनाती जीडी कार्यालय में थी। सुबह कार्यालय पहुंचे ही थे कि भाई का फोन आ गया। इस दौरान कुछ बहस हुई और वह कार्यालय से बाहर निकले। कुछ देर बाद मालखाना के बक्शे से पिस्टल निकाली और सुबह 10.15 बजे दाहिनी कनपटी में गोली मार ली। लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। शव पोस्टमॉर्टम के मर्चुरी पहुंचाते हुए देवांश के परिवार को सूचित किया गया है।

20 दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की 
बुलंदशहर के देवांश तेवतिया 2019 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। उन्नाव में उनकी पहली पोस्टिंग थी। पिछले 5 साल से वह हसनगंज थाने में तैनात थे। इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि 3 माह पहले देवांश का एक्सीडेंट हुआ था। पैर में चोट के चलते इलाज के लिए घर गए थे। 20 दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। 

इंगेजमेंट की तैयारी में था परिवार 
देवांश परिवार में सबसे छोटा था। उसके बहन और बड़े भाई की शादी हो चुकी है। पैर में चोट के चलते घर गया तो शादी की चर्चा शुरू हो गई, लेकिन देवांश को लड़की पसंद नहीं थी। इस बात को लेकर परिजनों से आए दिन बहस होती थी। मंगलवार सुबह बड़े भाई ने देवांश को फोन कर इंगेजमेंट करने की बात कही थी। इसे लेकर दोनों में बहस हुई और गुस्से में उसने ऑन ड्यूटी गोली मार ली। 

SP सिद्धार्थ शंकर ने की पूछताछ 
घटना की जानकारी मिलते ही SP सिद्धार्थ शंकर मीणा थाने पहुंचे। मौका मुआयना कर बारी-बारी से पुलिसकर्मियों पूछताछ की। घटना वाले कमरे में गए और बारीकी से जांच की। सीसीटीवी के डीवीआर सील कराए। उन्नाव में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। 

5379487