Logo
ईदगाह में अखिलेश यादव के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय भी पहुंचे थे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों ने इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा और इसे सरकार की अलोकतांत्रिक मानसिकता करार दिया।

Eid 2025: समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ईदगाह जाने से रोके जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि लखनऊ में उनके काफिले को जबरन रोका गया और भारी बैरिकेडिंग लगाई गई थी। ईदगाह के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि वह कई सालों से ईदगाह आते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब उनका काफिला रोक दिया गया।

'क्या यूपी में इमरजेंसी है?
'अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “क्या इमरजेंसी लगा दी गई है? यह बैरिकेडिंग क्यों की गई थी? क्या हमें दूसरे धर्मों के त्योहारों में शामिल होने से रोका जा रहा है?” उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है और बीजेपी सरकार संविधान के बजाय तानाशाही रवैया अपना रही है।

उन्होंने आगे कहा, “पूरी बैरिकेडिंग लगाकर मुझे आधे घंटे तक रोका गया। मैंने जानने की कोशिश की कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।”

डीसीपी का बयान 
 'भीड़ की वजह से हो सकती है देरी'अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए लखनऊ के डीसीपी (पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि, “ईद के अवसर पर लखनऊ में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। CCTV और ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।”

उन्होंने आगे कहा, “संभव है कि भीड़ अधिक होने के कारण कुछ देर के लिए गाड़ियां रुकी हों। बाकी हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे।”

यूपी कांग्रेस चीफ भी पहुंचे थे ईदगाह
ईदगाह में अखिलेश यादव के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय भी पहुंचे थे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों ने इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा और इसे सरकार की अलोकतांत्रिक मानसिकता करार दिया।
 

5379487