Logo
बस्ती में जमीन के लिए एक युवक ने अपने ही बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने अज्ञात में हत्या का केस दर्ज किया। परिजनों से पूछताछ में पुलिस को छोटे भाई पर शक हुआ। जब पुलिस ने कड़ाई के साथ पूछताछ की तो छोटे भाई ने जुर्म कबूल कर लिया।

Uttar Pradesh Crime: जमीन के मामले में अक्सर हत्या होते देखा जाता है। ऐसा ही एक मामला बस्ती से सामने आया है। यहां जमीन के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई को सोते समय मौत के घाट उतार दिया और ही मौत की खबर गांव में फैला दी। जमीन में हिस्सा न देने के लिए शराब पिलाकर सोते समय कपड़े धोने वाली मोगरी से सिर पर कई प्रहार किए। जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों से जानकारी जुटाई और जांच में लग गए तो पता चला कि कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा छोटा भाई ही है।

यह मामला हर्रैया थाना क्षेत्र के पिनेसर गांव का है। पिनेसर के अपने घर में राम मूरत (48) का 16 दिसंबर 2023 को लहूलुहान हालत में घर में शव पड़ा मिला था। छोटे भाई श्याम मूरत (42) ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्याम मूरत की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के ऊपर हत्या का केस दर्ज किया। पूछताछ में कुछ लोगों ने छोटे भाई श्याम मूरत पर हत्या का संदेह जताया। पुलिस को श्याम मूरत पर ही शक हुआ तो हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में श्याम मूरत ने हत्या करना कबूल लिया।

आरोपी ने बताया
आरोपी ने बताया कि दादी की जमीन को लेकर विवाद था। घटना के दिन हमने भाई के साथ शराब पी। नशा होने के बाद भाई के सिर पर तकिया रखकर कपडे़ साफ करने वाली लकड़ी के मुंगरी से प्रहार कर दिया।  वारदात के बाद अपने ससुराल चले गए। ससुराल से ही भाई की मौत के खबर का इंतजार कर रहे थे। लेकिन किसी ने सूचना नहीं दी तो गांव लौटकर आया और खुद ही भाई की मौत की जानकारी गांव वालों को दी।  इतना ही नहीं आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी बड़े भाई राम मूरत को मारने की योजना बनाए थे लेकिन कुछ कारणों वश अंजाम नहीं दे पाए थे। आज घर में अकेले पाकर ऐसा कदम उठा लिए।

पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
आरोपी हत्या के बाद से पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से पुलिस को भाई पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने कड़ाई के साथ पूछताछ की तो पता चला कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का सगा भाई है। इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए।

5379487