Logo
Prayagraj Mahakumbh Dome City: प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार लग्जरी डोम सिटी बनाई गई है। इसके फायर और बुलेट प्रूफ कॉटेज में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम हैं। डोम सिटी का किराया 81 हजार से 3,57,540 रुपए तक है।  

Prayagraj Mahakumbh Dome City: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में आगंतुकों के लिए आलीशान व्यवस्था की गई है। मेला 13 जनवरी को शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान आप भी आलीशान टेंट और ग्लास डोम सिटी का लुत्फ ले सकते हैं। श्रद्धालु मेले की भव्यता को डोम सिटी के अंदर से ही निहार सकेंगे। 

प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए डोम सिटी बनाई गई है। गंगा तट पर 3 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनी इस डोम सिटी में फायर और बुलेट प्रूफ कॉटेज भी बनाए गए हैं। हालांकि, आम श्रद्धालुओं के लिहाज से डोम सिटी काफी महंगी है। 

डोम सिटी व कॉटेज का किराया 
ईवो लाइफ स्पेस के मुताबिक, डोम सिटी घाट से 15 फीट की ऊंचाई में बनाए गए हैं। एक कॉटेज में 2 लोग ठहर सकते हैं। सामान्य दिनों में इनका किराया 81 हजार रुपए है, लेकिन शाही स्नान वाले दिन यह किराया बढ़कर 1.11 लाख रुपए हो जाएगा। अगर तीन रात के लिए सुईट कॉटेज चाहिए तो 1,98,594 रुपए किराया चुकाना होगा। 3 रातों के लिए डोम की बुकिंग 3,57,540 रुपए में होगी। 

यह भी पढ़ें: संगम पर तैरेगा आईसीयू, हादसों के लिए खास वॉटर एंबुलेंस तैयार, जानें क्या होंगी सुविधाएं

डोम सिटी की खासियत 
गंगा के किनारे 5 एकड़ क्षेत्र में बनी डोम सिटी में सेमी-डीलक्स, डीलक्स और लक्जरी तीन श्रेणी के कॉटेज उपलब्ध हैं। इनमें श्रद्धालुओं के अत्याधुनिक सुविधाएं की गई हैं। वह शाकाहारी भोजन और गंगा आरती का लुत्फ भी उठा सकेंगे। डोम सिटी के ठीक पीछे से गंगा नदी प्रवाहित है। लिहाजा, गंगा स्नान के भी दूर जाने की जरूरत नहीं हैं।  

5379487