Farmers Protest in Muzaffarnagar UP: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित अन्य मांगों को लेकर पंजाब से लेकर दिल्ली तक किसान आंदोलित हैं। बुधवार को पंजाब के किसान बुल्डोजर और अन्य जरूरी सामान लेकर दिल्ली बार्डर की ओर कूच कर रहे हैं। हरियाण पुलिस ने इन्हें रोका तो यूपी के किसान ट्रैक्टर मार्च करने लगे। इस दौरान यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों की पुलिस से झड़प हो गई।
धरने पर बैठ गए टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किए जा रहे ट्रैक्टर मार्च को पुलिस ने रोका तो कुछ वह धरने पर बैठ गए। और बड़े आंदोलन का इशारा करते हुए कहा, किसान तैयारी करें। इस बीच कुछ किसान बैरीकेटिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे, जिस कारण पुलिस से झड़प हो गई।
मौजूदा सरकार किसानों की आवाज को दबाने की हर संभव कोशिश कर रही है। किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हंसराज मीणा समेत सैकड़ो प्रभावशाली लोगों के सोशल मीडिया (ट्वीटर) अकाउंट्स भारत में बंद कर दिए गए है जो कि सरकार की एक कायराना हरकत है। यह अभिव्यक्ति की आजादी का हनन और उस पर एक बड़ा… pic.twitter.com/yEvPSVga81
— Anuj Singh (@AnujSinghBKU_) February 20, 2024