Firozabad Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में भीषण हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिवारों को सूचित किया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए जांच शुरू की है।
दरअसल, लखनऊ के काकौरी निवासी परिवार बच्चे का मुंडन कराने के बाद मथुरा से लखनऊ स्थित घर लौट रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वह फिरोजाबाद के पास पहुंचे थे, तभी चालक को झपकी आई और बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में बस सवार सभी यात्री घायल हो गए। 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दो ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
इन्होंने गंवाई जान
हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हई है। संदीप, उनके पिता पप्पू और मां वीटारा (45) की मौके पर मौत हो गई । जबकि, चंद्रपाल, काजल पत्नी आकाश और प्रांशु (16) ने बाद में दम तोड़ दिया। टेंपो ट्रैवलर से पूरा परिवार मुंडन कराने मथुरा गया था।
फिरोजाबाद हादसे में घायलों की सूची
- नीता (42 वर्ष), मोहद्दीनपुर, लखनऊ
- लवशिखा (13 वर्ष), मोहद्दीनपुर, लखनऊ
- नैतिक (15 वर्ष), मोहद्दीनपुर, लखनऊ
- रितिक (12 वर्ष), मोहद्दीनपुर, लखनऊ
- प्रांशु (13 वर्ष), गुलड़िया, काकौरी, लखनऊ
- संजीवन (43 वर्ष), सैथा, लखनऊ
- गीता (42 वर्ष), मोहद्दीनपुर, लखनऊ
- सुशील कुमार (30 वर्ष), दौलतखेड़ा, काकौरी, लखनऊ
- शशि देवी (44 वर्ष), काकौरी, लखनऊ
- चमचम (4 वर्ष), शशि देवी की नातिन
- सावित्री देवी (41 वर्ष), दुर्गागंज, लखनऊ
- आरोही (1.5 वर्ष), सावित्री देवी की नातिन
- रिया (16 वर्ष), करैटा, लखनऊ
- पूनम (29 वर्ष), दुबग्गा, लखनऊ
- फूलमती (40 वर्ष), मोहद्दीनपुर, लखनऊ
- सारिका (13 वर्ष), फूलमती की बेटी
- रूबी (29 वर्ष), लखनऊ
यह भी पढ़ें: फिरोजबाद में भीषण हादसा: अयोध्या से वृंदावन जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन को टक्कर मारी, 3 की मौत
शिकोहाबाद अस्पताल में इलाज
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अखिलेश भदोरिया और एडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत शिकोहाबाद अस्पताल पहुंचाते हुए मामले की जांच शुरू की। चार की हालत गंभीर बताई गई। जबकि, 3 ने रास्ते में दम तोड़ दिया है। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।