Ghaziabad district court Dispute: गाजियाबाद में बवाल मच गया। जिला कोर्ट में मंगलवार (29 अक्टूबर) को सुनवाई के दौरान जज और वकीलों के बीच झड़प हो गई। विवाद के बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। जज पर कुर्सियां फेंकी। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। फिलहाल वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
गाजियाबाद, यूपी कोर्ट में वकीलों और जज में झड़प। जज ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने वकीलों को कोर्ट रूम से बाहर खदेड़ा। कोर्ट रूम के अंदर लाठियां चली, कुर्सियां फेंकी गईं। एक केस की सुनवाई के दौरान ये झड़प हुई थी। pic.twitter.com/cALfOMl2bI
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 29, 2024
जानें कैसे शुरू हुआ विवाद
जिला जज कोर्ट में एक व्यक्ति की जमानत को लेकर मंगलवार को सुनवाई चल रही थी। वकली नाहर सिंह यादव ने मांग कि व्यक्ति की जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर कर दी जाए। इसी बात पर उनकी जिला जज अनिल कुमार से कहासुनी हो गई। विवाद इतना पड़ गया कि जिला जज डाइस से उतरकर नीचे आ गए।
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
पहले गहमा-गहमी हुई, फिर विवाद हो गया। जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद जिला जज ने फोन करके पुलिस को बुलाया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर वकीलों को कोर्ट से बाहर खदेड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा। इसमें कइयों को चोट भी आई है।
कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी वकीलों को कोर्ट रूप में ही पीट रहे हैं। पुलिसकर्मी वकीलों को कुर्सियों से भी उठाकर मारते नजर आ रहे हैं। पुलिसवाले वकीलों पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं। घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है। वकीलों का कहना है कि अगर लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।