Logo
UP News: कानपुर में एक सर्राफा व्यापारी करीब 1 करोड़ का सोना लेकर भाग निकला। वहीं व्यापारी के भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई है। 

UP News: कानपुर में एक सर्राफा व्यापारी करीब 1 करोड़ का सोना लेकर भाग निकला। वहीं व्यापारी के भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई है। 

यह मामला कानपुर के नयागंज पीपल कोठी सर्राफा बाजार का है। जहां एक सर्राफा व्यपारी ने लोगों से सोना लेकर चंपत हो गया। वहीं पुलिस की जांच में पता चला, सर्राफ की पत्नी भी घर छोड़कर फरार है। इसकी रिपोर्ट उसके भाई ने हनुमंत विहार थाने दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस एक्टिव होकर छानबीन कर रही है। 

दो सर्राफा कारोबारियों ने दर्ज कराई शिकायत
कानपुर के श्याम नगर में रहने वाले सर्राफा कारोबारी राज कुमार गुप्ता के खिलाफ दो व्यापारियों ने शिकायत दर्ज कराई है। एक व्यापारी ने बताया कि हरिओम गुप्ता ने 20 अप्रैल 2024 को 560 ग्राम सोने के जेवरात ले गया था। पेमेंट मिलने के बाद पैसे देने की बात कही। हमेशा से लेनदेन रहने के कारण कोई शंका नहीं की,लेकिन वह काफी दिन तक नहीं लौटा तो संदेह हुआ जिसके आधार पर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ने बताया
वहीं दूसरे शिकायत कर्ता ने बताया कि हरिओम गुप्ता 800 ग्राम के जेवरात लेकर भाग निकला है। जिसकी शिकायत पुलिस से की है। सोना देने के बाद उसका फोन 29 अप्रैल से बंद आने लगा। बाजार से कई लोगों के करोड़ों के जेवरात लेकर भागने की बात चल रही है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक, दो व्यापारियों ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें करीब 90 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात लेकर भागने की बात कही है। जांच की गई तो पाया गया कि सर्राफ के परिवार वालों ने भी हनुमंत विहार थाने आकर सर्राफ हरिओम गुप्ता और उसकी पत्नी सुमति गुप्ता के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शातिर सर्राफ ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

5379487