Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेत लोड ट्रक झोपड़ी पर पलट गया। हादसे में घर के बाहर सो रहे परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई। चुंगी नंबर दो पर बुधवार रात 1:30 बजे हुए इस हादसे में पति-पत्नी, 4 बच्चे, दामाद और नातिन की मौत हुई है। परिवार में अब सिर्फ बच्ची बची है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: हरदोई में बालू से भरा ट्रक सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया। pic.twitter.com/CK7fbK59Ud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024

सबने साथ भोजन कर सोया था
मल्लावां थाना क्षेत्र के कटरा विल्हौर मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे इस परिवार के सभी सदस्यों ने मंगलवार रात खुशी-खुशी खाना खाया और घर के बाहर सो गए. तभी देर रात आए बालू से ओवरलोड ट्रक उनके ऊपर पलट गया। हादसे के बाद कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया।