Sambhal violence cause : उत्तर प्रदेश का संभल में दो दिन से तनाव का महौल है। स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट सहित अन्य जरूरी सेवाएं बाधित हैं। रविवार को जामा मस्जिद में हुई हिंसा में अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं। सांसद और विधायक के बेटे सहित 2500 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हिंसा की ठोस वजह सामने नहीं आई। 

वजू का पानी निकालने पर अड़े SDM 

  • जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली ने हिंसा के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। बताया कि SDM सर्वे के दौरान मस्जिद से वजू का पानी निकालने पर अड़े थे। बाहर गलत संदेश गया और भीड़ जमा हो गई। 
  • एडवोकेट जफर अली के मुताबिक, एसडीएम की जिद से लोग आक्रोशित हो गए और मस्जिद के बाहर नारेबाजी करने लगे। भीड़ को मस्जिद के अंदर खुदई की गलतफहमी थी, जो बाद में हिंसा की वजह बनी। 
  • जफर अली ने बताया, मस्जिद का सर्वे 19 नवंबर को पूरा हो गया था. लेकिन रविवार सुबह सर्वे टीम फिर पहुंच गई। उन्हें देखकर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे। मैंने अपील की तो 75 प्रतिशत लोग चले गए, लेकिन अफवाह सुन फिर पहुंच गए।