Logo
Judge Car Chased By Goons:यूपी के अलीगढ़ में हाईवे पर बदमाशों ने जज की कार का पीछा किया। जजबपुलिस चौकी पर रुक कर बचाई जान। गैंगस्टर सुंदर भाटी पर शक जताया गया।  

Judge Car Chased By Goons: 29 अक्टूबर की शाम को अलीगढ़ के हाईवे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। फर्रुखाबाद के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार की कार को 5 असलहों से लैस बदमाशों ने घेरने की कोशिश की। जज अपनी कार से नोएडा स्थित घर जा रहे थे, तभी सफेद बोलेरो सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया और धमकियां दीं। इस खतरनाक हालात में जज ने सूझबूझ से काम लिया और पुलिस चौकी पर रुककर जान बचाई। 

गैंगस्टर सुंदर भाटी पर शक
जज अनिल कुमार ने FIR दर्ज कराई, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी का नाम सामने आया। गौरतलब है कि उन्होंने भाटी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पुलिस को शक है कि बदमाशों ने सजा का बदला लेने की साजिश रची। बताया जा रहा है कि बदमाशों की सफेद बोलेरो गाड़ी का नंबर अधूरा था, जिससे पुलिस को ट्रैकिंग में परेशानी आ रही है। जज ने इस मामले में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

पुलिस स्टेशन पहुंचे जज तो भागे बदमाश
जज का पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाने की भरसक कोशिश की। बदमाशों ने बार-बार अपनी गाड़ी को सामने लाकर जज की कार को रोकने का प्रयास किया। गाली-गलौज करते हुए वे हथियार लहरा रहे थे। जब जज सोफा पुलिस चौकी पहुंचे, तब जाकर बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस के मुस्तैदी से जज की जान बच गई। 

पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस को जज से इस घटना की सूचना मिलने के बाद केस दर्ज किया गया। जज ने FIR में साफ तौर पर सुंदर भाटी गैंग के शामिल होने की आशंका जताई है। SSP ने बताया कि घटना के समय सिर्फ संदिग्ध गाड़ी का नंबर मिला था, जो अधूरा था। पुलिस ने हमले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। 

सुंदर भाटी पर दर्ज हैं 60 से ज्यादा मामले
सुंदर भाटी, जो ग्रेटर नोएडा का एक खतरनाक अपराधी है, पर 60 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। अपने स्क्रैप कारोबार से लेकर माफिया बनने तक की कहानी में, भाटी का नाम कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में सामने आया है। भाटी का नाम गैंगवार, हत्याओं और बड़ी साजिशों में शामिल रहा है। पुलिस का मानना है कि जज को धमकाने का यह कदम उसी का हो सकता है।  

5379487