Logo
CSJMU Student Suicide Case: कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा के सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। B.Com ऑनर्स की छात्रा ने मरने से पहले माता-पिता और बॉयफ्रेंड के नाम सुसाइड नोट लिखा। आइए जानें नोट में क्या लिखा है।

CSJMU Student Suicide Case: कानपुर में शुक्रवार (13 दिसंबर) को पेपर खराब होने से B.COM ऑनर्स की छात्रा ने अपनी जान दे दी। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से छलांग लगाने वाली छात्रा ने मरने से पहले 2 सुसाइड नोट लिखे। माता-पिता और बॉयफ्रेंड को लिखे पत्र पुलिस के हाथ लगे हैं। पत्र पढ़कर पता चला है कि छात्रा तनिष्का कटियार डिप्रेशन में थी। तनाव में आकर उसने आईबीएम विभाग की बिल्डिंग की पहली मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। जानिए छात्र ने सुसाइड नोट में क्या-कुछ लिखा...।

  • बॉयफ्रेंड को पत्र:-

तुमने मुझे उठाया तो वापस गिराने के लिए 
तनिष्का कटियार ने बॉयफ्रेंड को लिखे पत्र में कहा कि वह खुश है कि तकदीर ने उससे मिलाया। जिस तरह के दोस्त का वह हमेशा से इंतजार कर रही थी। उससे मिलने के बाद जाना कि प्यार क्या होता है। इससे पहले तो वह मौत के इंतजार में जिंदगी काट रही थी। छात्रा ने फिर लिखा है कि एक रात अचानक तुम आए और मैंने ईश्वर का भेजा दूत मानकर तुम्हारा हाथ थाम लिया। पर, तुमने भी मुझे उठाया तो वापस गिराने के लिए। 

मेरी आत्मा हमेशा तुम्हारे आस-पास रहेगी 
तनिष्का ने आगे लिखा कि मैं तुम्हारे लिए भले कुछ भी न हूं पर तुम मेरे लिए सब कुछ हो। तुम्हारे लिए मैं जिंदगी का हर दुख सहने को तैयार हूं। तुम कभी अकेले नहीं रहोगे, मेरी आत्मा हमेशा तुम्हारे आस-पास रहेगी। भगवान मेरी कोई विश पूरी नहीं करते हैं, फिर भी मांग रही हूं। तुम्हें हमेशा खुश रखे। मैं पूरी कोशिश करने के बाद भी तुम्हारे लायक नहीं बन पाई। इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं। 

इसे भी पढ़ें: संभल में प्रशासन ने खोजा प्राचीन मंदिर: 46 साल से कमरे में बंद थे शिवलिंग, नंदी और बजरंगबली; ऐसे खुला राज

'मैं बदसूरत हूं, प्यार के लायक नहीं'
छात्र ने लिखा है कि मैं जानती हूं, मैं बदसूरत हूं, प्यार के लायक नहीं, लेकिन तुम्हारे बिना जी न सकूंगी। मेरी जिंदगी की वजह तुम थे। मन में काफी विचार आ रहे हैं, कि किस तरह जाऊं कि तकलीफ कम हो, लेकिन इन हड्डियों का असंख्य टुकड़ों में टूट जाना ही जरूरी है। जो मेरे प्यार को चुभनी चाहिए। दुख बस इस बात का है कि आखिरी बार तुम्हें जी भर कर नहीं देख पाई।

  • माता-पिता को पत्र:- 

मैं आप दोनों पर भार बनकर रह गई 
तनिष्का कटियार ने छलांग लगाने से पहले माता-पिता को भी पत्र लिखा है। छात्रा ने लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना। मैं आप दोनों पर भार बनकर रह गई। मेरे दुनिया में आने से आप लोगों को काफी कष्ट सहने पड़े, न चाहकर भी मुझे झेलना पड़ा। आई एम सॉरी... मैं दूसरे बच्चों की तरह नहीं हूं, जिनसे आपने तुलना की। मैंने आपका प्यार पाने के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन आप की अपेक्षाएं और महत्वाकांक्षाएं बढ़ती गईं। 

मैं शांति से सोना चाहती हूं 
छात्र ने आगे लिखा है कि मैं खुद को आपकी नजरों में एक बेटी के रूप में देखना चाहती थी, लेकिन हसरत पूरी नहीं हुई। मैंने प्यार, इच्छाएं, संगीत सब त्याग दिया। पापा ने तो कभी प्यार नहीं किया। मां, आप से उम्मीद थी कि आप समझेंगी, लेकिन सब बेकार। छात्र ने फिर लिखा है कि शिक्षकों से भी शिकायत है, जिन्होंने उसे हमेशा लूजर कहा। लिखा कि मेरे मृत शरीर को दूर एक सुनसान जगह पर डाल देना, जहां मैं शांति से सोना चाहती हूं।

जानें पूरा मामला 
कल्याणपुर गूबा गार्डन निवासी शिशिर कटियार की बेटी तनिष्का कानपुर यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। बताया गया कि तनिष्का का अर्थशास्त्र का पेपर बिगड़ गया था। जिससे तनाव में आ गई थी। शुक्रवार को तनाव के चलते उसने यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट भवन की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। उसे तुरंत हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने तनिष्का को मृत घोषित कर दिया था। 

5379487