Liquor Policy in UP: उत्तर प्रदेश में शराब की ब्लैक मार्केटिंग और मनमानी वसूली रोकने सरकार ने सख्त फैसला लिया है। यूपी में शराब का परिवहन करने वाले वाहन डिजिटल लॉक और जीपीएस से लैसे होंगे। साथ ही शराब की बोतलों में हाई सिक्योरिटी बारकोड लगाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार (3 अप्रैल) को मीडिया को सरकार के निर्णयों से अवगत कराया। बताया कि उत्तर प्रदेश में अब जीपीएस युक्त वाहनों से ही मदिरा का परिवहन होगा। आबकरी लाइसेंस्ड परिसरों ( शराब दुकानों) की जियो फेसिंग की जाएगी। ताकि, पारदर्शिता बनी रहे।
Lucknow, Uttar Pradesh: Minister Nitin Agrawal says, "Excise revenue has been increasing year after year, surpassing ₹52,297 crore. We are continuously working on this, with a target of ₹63,000 crore set before us. We are moving forward to achieve this goal by strengthening… pic.twitter.com/bXGpSNGaMh
— IANS (@ians_india) April 3, 2025
63,000 करोड़ का लक्ष्य
मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया, आबकारी राजस्व साल दर साल बढ़ रहा है। यूपी में यह 52,297 करोड़ से अधिक हो गया है। हम लगातार काम कर रहे हैं। इस वर्ष विभाग के सामने 63,000 करोड़ का लक्ष्य रखा है। पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सिस्टम मजबूत कर रहे हैं। तकनीक का लाभ उठाते हुए यह लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
हाई सिक्योरिटी बार कोड और क्यूआर कोड
मंत्री नितिन अग्रवाल के मुताबिक, शराब की बोतलों और पेटियों पर हाई सिक्योरिटी बार कोड और क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। साथ ही मदिरा और स्प्रिट टैंकरों में डिजिटल लॉकिंग की व्यवस्था की जाएगी। ताकि, बीच में होने वाली गड़बड़ी रोकी जा सके।
सीसीटीवी और इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल
मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि शराब की आपूर्ति और बिक्री में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रहीं थीं। विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार और कर चोरी रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। विभागीय कार्रवाई के लिए सीसीटीवी कैमरे और इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल की व्यवस्था की गई है।
Lucknow, Uttar Pradesh: Minister Nitin Agrawal says, "The opposition calling this a 'Black Day' is their own Black Day, not the country's. This is the same opposition that used to do politics by taking Muslim votes. The Waqf Bill is for the betterment of Muslims..." pic.twitter.com/zU6t12c4Jv
— IANS (@ians_india) April 3, 2025
वक्फ बिल विपक्ष के लिए काला दिवस
मंत्री नितिन अग्रवाल ने वक्फ संशोधन बिल पर भी प्रतिक्रिया दी। कहा, विपक्ष इसे 'काला दिवस' कह रहा है, लेकिन देश के लिए नहीं, बल्कि उनके लिए काला दिवस है। यह वही विपक्ष है, जो मुस्लिम वोट लेकर राजनीति करता था। वक्फ बिल मुसलमानों की बेहतरी के लिए है।