CM Yogi Aditynath Mahoba Rally Update: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में चुनावी सभा को संबोधित किया। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए CM योगी ने कहा, भारत में 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं, इतनी तो पाकिस्तान की आबादी नहीं है। बताया कि पाकिस्तान की आबादी 23 से 24 करोड़ है, उससे ज्यादा लोग तो हमारे यहां गरीबी से बाहर निकले हैं।
वीडियो देखें...
आल्हा-ऊदल की नगरी का उत्साह बता रहा है कि लगातार तीसरी बार बीजेपी-एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
महोबा जिले में आयोजित हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र की विशाल जनसभा में... https://t.co/nGGk88V4t1
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 15, 2024
- हमीरपुर लोकसभा के महोबा में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा, आल्हा-ऊदल की नगरी का उत्साह बता रहा है कि बीजेपी-एनडीए की सरकार लगातार तीसरी बार बनने जा रही है।
- सीएम योगी ने बुंदेलखण्ड को नोएडा की तर्ज पर विकसित करने का वादा किया। कहा, हमने इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। अब लोगों को बुंदेलखंड से पलायन नहीं करना पड़ेगा।
- सीएम योगी ने बताया कि 2017 के पहले यहां सिर्फ माफिया थे, जो यहां सिर्फ लूट खसोट करते थे। बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा खतरे में थी।
लखनऊ में सीएम योगी बोले-
पूरे देश के अंदर मोदी जी की जो लहर है, वह एक सुनामी बनकर सामने आ चुकी है...
अब कांग्रेस कभी पुन: सत्ता में नहीं आ सकती है... pic.twitter.com/BqjROTK4ac
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 15, 2024